करेली से नरसिंहपुर जा रही यात्री बस नेशनल 44 कपूरी चौराहे के पास अनियंत्रित होकर पलटी 25 घायल एक की मौत - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 10 दिसंबर 2023

करेली से नरसिंहपुर जा रही यात्री बस नेशनल 44 कपूरी चौराहे के पास अनियंत्रित होकर पलटी 25 घायल एक की मौत

 नरसिंहपुर ,
करेली से नरसिंहपुर जा रही यात्री बस  नेशनल 44 कपूरी चौराहे के पास अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें बताया जा रहा कि 25 से 30 यात्री बुरी तरह घायल हो गए हैं,वही एक व्यक्ति कि उपचार क़े दौरान मृत्यु हो जाने कि खबर प्राप्त हो रही हैं। बस गाडरवाड़ा क़े कुचबँदिया ठाकुर ट्रेवल कि बताई जा रही हैं,
मौके से बस ड्राइवर बस छोड़ के भाग गया 108 की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया वहीं पुलिस अमला मौके पर मौजूद है।प्रत्यक्ष दर्शीयों क़े मुताबिक बस चालक लापरवाही पूर्वक बस को चला रहा था,जिससे उक्त घटना घटित हुई हैं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज