विदिशा। जिले की पांचों सीटों पर भाजपा का कब्जा एक भी नहीं जीत पाई कांग्रेस - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 3 दिसंबर 2023

विदिशा। जिले की पांचों सीटों पर भाजपा का कब्जा एक भी नहीं जीत पाई कांग्रेस

डाकमत पत्र छोड़कर ईव्हीएम के मतो की गणना अनुसार परिणाम

निर्वाचितों को प्रमाण पत्र प्रदाय किए 

  विदिशा /*  विदिशा जिले की पांचो विधानसभाओं के लिए हुए मतदान उपरांत आज रविवार तीन दिसम्बर को शासकीय आदर्श महाविद्यालय जाफरखेडी के कक्षो में मतगणना कार्य प्रातः आठ बजे से शुरू हुआ। मतगणना

कार्य पूर्ण होने के उपरांत संबंधित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग आफीसर द्वारा निर्वाचन परिणामों की घोषणा करते हुए जीते हुए प्रत्याशी को निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्धारित प्रारूप में प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया है। घोषित निर्वाचन परिणामों अनुसार विदिशा विधानसभा क्षेत्र सेे भाजपा अभ्यर्थी  मुकेश टण्डनबासौदा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा अभ्यर्थी  हरिसिंह रघुवंशी (बड्डा) तथा कुरवाई (अजा) विधानसभा क्षेत्र से भाजपा अभ्यर्थी  हरिसिंह सप्रेसिरोंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा अभ्यर्थी श्री उमाकांत शर्मा और शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा अभ्यर्थी सूर्यप्रकाश मीणा सिंह निर्वाचित घोषित हुये  है।

   निर्वाचन अधिकारी  उमाशंकर भार्गव के मार्गदर्शन में निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार मतगणना कार्यो को सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के तमाम प्रबंध सुनिश्चित किए गए थे। विधानसभावार नियुक्त सामान्य प्रेक्षको की उपस्थिति मंे सबसे पहले डाकमत पत्रों का गणना कार्य टेबिलों पर शुरू हुआ इसके पश्चात् ईव्हीएम मतो का गणना कार्य विधानसभावार निर्धारित कक्षों में 14-14 टेबिलो पर सम्पन्न हुआ है।

  विधानसभावार डाकमत पत्रों को छोड़कर ईव्हीएम की मतगणना सम्पन्न होने के उपरांत संबंधित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग आफीसरों द्वारा निर्वाचितो को निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्धारित प्रारूप में विजयी प्रमाण पत्र प्रदाय किए गए है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 144 विदिशा के रिटर्निंग आफीसर श्री क्षितिज शर्मा ने परिणाम की घोषणा करते हुए बताया कि भाजपा प्रत्याशी श्री मुकेश टण्डन को 98460 मत तथा इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी श्शाक भार्गव को 70788 मत प्राप्त हुए है। घोषित परिणाम अनुसार भाजपा प्रत्याशी  मुकेश टण्डन 27672 मतो से वियजी घोषित हुए है।

                विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 145 बासौदा के रिटर्निंग आफीसर  विजय राय ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी हरि सिंह रघुवंशी ‘‘बडडा’’ को 98722 मत तथा इंडियन नेशनल कांग्रेस के  निशंक जैन को  71055 मत प्राप्त हुए है भाजपा प्रत्याशी श्री हरिसिंह रघुवंशी 27667 मतो से विजयी घोषित हुए है।

                विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 146 कुरवाई (अजा) के रिटर्निंग आफीसर  मनोज प्रजापति ने बताया कि भाजपा के अभ्यर्थी  हरिसिंह सप्रे को 101999 मत प्राप्त हुए है उनके निकटतम कांग्रेस की अभ्यर्थी श्रीमती रानी अहिरवार को 75775 मत प्राप्त हुए है। भाजपा के अभ्यर्थी श्री हरिसिंह सप्रे 26224 मतो से विजयी हुए है।

                विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 147 सिरोंज के रिटर्निंग आफीसर  चौधरी ने बताया कि भाजपा के अभ्यर्थी 

 उमाकंात शर्मा को 97387 मत प्राप्त हुए है उनके निकटतम अभ्यर्थी कांग्रेस के श्री गगनेन्द्र रघुवंशी को 69878 मत प्राप्त हुए है। इस प्रकार भाजपा के अभ्यर्थी श्री उमाकंात शर्मा 27509 मतो से विजयी हुए है।

                विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 148 शमशाबाद के रिटर्निंग आफीसर श्री अजय सिंह पटेल ने मतगणना के उपरांत बताया कि भाजपा के अभ्यर्थी श्री सूर्यप्रकाश मीणा को 86859 मत प्राप्त हुए है जबकि कांग्रेस की अभ्यर्थी श्री सिन्धु विक्रम सिंह को 67435 मत प्राप्त हुए है। इस प्रकार भाजपा के अभ्यर्थी श्री सूर्यप्रकाश मीणा 21424 मतो से विजयी घोषित हुए है।

                पांचो विधानसभाओं के निर्वाचित अभ्यर्थियों को निर्वाचित प्रमाण पत्र के दौरान सामान्य प्रेक्षक के अलावा पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्लाउप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शशि मिश्राअपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार डामोर के अलावा संबंधित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग आफीसर मौजूद रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज