चोरो ने धाबा बोला घर मे रखे जेवरात,गहने,नगदी लेकर फरार हुऐ, - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 10 दिसंबर 2023

चोरो ने धाबा बोला घर मे रखे जेवरात,गहने,नगदी लेकर फरार हुऐ,

नरसिंगपुर/ संदीप राजपूत 
 नगर मे लगातार बड़ रही चोरी कि घटनाये,सुने घरों को निशाना बना रहे शातिर चोर,आम आदमी क़े घर चोरी होना आम बात हो चुकी हैं,किन्तु ताजुब जब होता हैं कि पुलिस वालो क़े घर चोरी हो जाये,क़ानून क़े रखवालो क़े यहाँ जब चोरी होती तो जनता क़े बीच चर्चा का विषय बन जाती हैं,ऐसा ही कुछ नरसिंगपुर नगर क़े अंतर्गत देखने को मिल रहा हैं..पुलिस मे कार्यरत अभिषेक जाट जो कि एडिशनल बँगले पर ड्यूटी करते हैं उनके घर कल रात को चोरो ने धाबा बोल दिया और घर मे रखे जेवरात,गहने,नगदी लेकर फरार हो गए। अभिषेक जाट ने बताया कि घर क़े सभी लोग शादी मे गए हुए थे,पारिवारिक शादी थी तो

जाना जरुरी था,घर को सूना पाकर चोरो ने घर मे घुसकर चोरी कर ली। सोचणीय वाली यह कि जब पुलिस वालो क़े घर चोरी हो सकती हैं तो आम जनता क़े यहाँ चोरी होना कोई बड़ी बात नहीं,जब पुलिस वालो क़े घर ही सुरक्षित नहीं तो आम जनता क़े कैसे होंगे। पुलिस क़े पास तो ख़ुफ़िया तंत्र होता हैं,गोपनीय जासूस होते हैं,मुखबिर होते हैं..क्रिमिनल कि जानकारी होती हैं..फिर भी पुलिस क़े हाथ खाली रह जाते हैं..वरहाल अब ये देखना हैं कि क्या पुलिस चोरो को पकड़ पाती हैं या नहीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज