काले कानून से आर-पार की लड़ाई में ट्रक ड्राइवर,जगह जगह पहिया जाम जनता को होगी परेशानी - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 31 दिसंबर 2023

काले कानून से आर-पार की लड़ाई में ट्रक ड्राइवर,जगह जगह पहिया जाम जनता को होगी परेशानी

💥 
*मध्यप्रदेश के पेट्रोल डीजल टैंकरों के ड्राइवर अनिश्चित कालीन हड़ताल में गए, पंप ड्राई होने से बड़ा संकट शुरू*
भोपाल,
पूरे प्रदेश में काले कानून के खिलाफ सड़क पर आये डार्यवर चालक नोकरी छोड़ छोड़ भागे रहे जानकारी अनुसार 
एम,पी ,के सभी पेट्रोलियम डिपो में नही पहुँच रहे टैंकर ड्राइवर, सिंगरौली, सागर, भिटौनी, रतलाम, सहित सभी डिपो के बाहर ड्राइवर हड़ताल में, सतना सहित प्रदेश के अधिकांश पेट्रोल पंप हुए खाली, कल तक निर्णय न होने से प्रदेश में वाहनों के थम जाएंगे पहिये, सरकार द्वारा लाये गए नए कानून से नाराज होकर तेल टैंकरों के ड्राइवरों ने अनिश्चितत कालीन हड़ताल शुरू की। नए कानून के तहत एक्सीडेंट के बाद भागने वाले ड्राइवर पर 10 साल की सजा के साथ-साथ 7 लाख तक अर्थदंड की सजा का प्रावधान किया गया है

.विदिशा में नारे लगाते 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज