राह चलती युवती की सरेराह हत्या शहर में हड़कंप - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 15 दिसंबर 2023

राह चलती युवती की सरेराह हत्या शहर में हड़कंप

■ गोटेगांव मे 20 वर्षीय युवती की सरे राह हत्या 
■ म प्र के नरसिंहपुर जिले की घटना
■ सी सी टी वी मे कैद हुआ घटनाक्रम
■ आरोपी युवक की हुई शिनाख्त: पुलिस कर रही सरगर्मी से तलाश

 नरसिंंहपुर,
 जिले के 
गोटेगाँव पुलिस थाने के अन्तर्गत फुहारा चौक से रिपटा की और जाने वाले मुख्य मार्ग, सिंधी कालोनी के बीच शीतल धर्मशाला के पास किसी अज्ञात व्यक्ति ने राह चलती युवती की सरेराह हत्या कर दी।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना लगभग 10:00 बजे की है । घटना के बाद आस पास के लोगो ने तुरंत एम्बूलेस बुलाकर घायल युवती को स्थानीय शासकीय अस्पताल पहुँचाया ।
जहां उपस्थित मेडिकल स्टाफ ने उसे मृत घोषित कर दिया ।

14 दिसम्बर,गुरुवार की रात्रि 10 से 10:10, के बीच घटित उक्त घटना सी सी टी वी मे भी कैद हुई है । जिसकी फुटेज प्राप्त कर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

बताया गया है कि अज्ञात आरोपी एवं मृतक युवती जिसकी उम्र लगभग 20-22 वर्ष बताई गई है,थोड़ी दूरी बनाकर स्टेशन तरफ से साथ साथ चहलकदमी कर रहे थे,घटना की वायरल हो चुकी अस्पष्ट सी सी टी वी फुटेज से ऐसा प्रतीत होता है कि आरोपी एवं मृतिका एक दूसरे से परिचित थे । सूत्रो के बताये अनुसार मृतिका जिसका नाम काजल साहू बताया गया है,घटना के कुछ मिनिट पूर्व जबलपुर-अमरावती एक्सप्रेस से जबलपुर से लौटी थी।संभवतः मृतिका श्रीधाम स्टेशन पर उतरकर अपने घर की और लौट रही थी । अज्ञात आरोपी
द्वारा लडकी को गोली मारी या किसी धारदार हथियार से हमला किया उसकी जाँच पुलिस कर रही है । 
खबर लिखे जाने तक पुलिस सघनता से आरोपी की तलाश कर रही थी ,सी सी टी वी फुटेज से आरोपी की शिनाख्त हो गई है । पुलिस ने आरोपी के सभी सम्भावित ठिकानो पर दबिश दी है । 
जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी गोटेगांव पुहँच गये है । गोटेगांव एस डी ओ पी भावना मरावी के अनुसार पुलिस सभी पहलुओ पर जांच कर रही है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज